Brush Stroke

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनकर तैयार, जानें कब होगी लॉन्च; कुल इतने होंगे कोच

Brush Stroke

भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरयान वाली ट्रेन चला रहा है

Brush Stroke

लेकिन अब जल्द इसका नया वर्जन स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है.

Brush Stroke

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक बी जी माल्या ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान वंदे का स्लीपर वर्जन लॉन्च करेंगे

Brush Stroke

बिना एसी वाले यात्रियों के लिए बिना एसी पुश पुल ट्रेन को 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.

Brush Stroke

इसमें 22 कोच और एक लोकोमोटिव होगा.

Brush Stroke

माल्या ने बताया कि कुल ट्रेन में 16 कोच जोड़े जाएंगे, जिसमें 11 3 टियर कोच, चार 2 टियर कोच और 1 फर्स्ट टियर कोच होंगे.

Brush Stroke

यह ट्रेन एक हजार या उससे ज्यादा तक की दूरी के लिए चलाई जाएगी.

Brush Stroke