Brush Stroke
बनारस में गंगा किनारे बनेगा यूपी का पहला क्रूज स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Brush Stroke
वाराणसी में बढ़ते पर्यटन को देखते हुए उत्तर प्रदेश का पहला क्रूज टर्मिनल गंगा किनारे बनाया जाएगा।
Brush Stroke
दो एकड़ में अत्याधुनिक क्रूज स्टेशन विकसित किया जाएगा।
Brush Stroke
रामनगर-सामनेघाट पुल से लेकर गंगा किनारे नमो घाट के बीच जगह चिह्नित की जा रही है।
Brush Stroke
इस स्टेशन पर एक साथ छह से सात क्रूज खड़े हो सकेंगे।
Brush Stroke
पीपीपी मॉडल पर क्रूज स्टेशन का संचालन किया जाना है।
Brush Stroke
वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही और विश्वनाथ धाम के बाद से गंगा में क्रूज की संख्या बढ़ गई है।
Brush Stroke
पहले जहां एक अलकनंदा क्रूज का संचालन होता था, अब वहीं चार से पांच क्रूज काशी में चलने लगे हैं।