यूपी में तेज आंधी-पानी के साथ बदला मौसम

प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरु कर द‍िया है

Bill Dates

मौसम व‍िभाग के अनुसार आज कई ज‍िलों में तेज आंधी के साथ बार‍िश हुई

द‍िन में धूप के बाद भी तापमान में ग‍िरावट के चलते सूरज की तप‍िश से थोड़ी राहत म‍िली है

वहीं कई ज‍िलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं

कानपुर, लखनऊ, उन्‍नाव, आयोध्‍या, कन्‍नौज, बाराबंकी, हरदोई आद‍ि ज‍िलों में भी तापमान में गिरावट और कुछ जगहों पर बार‍िश भी दर्ज की गई है

बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और आसपास बारिश, तेज हवा, बिजली की चेतावनी जारी की है

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अचानक से मौसम का मिजाज बदला था