पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा व पूर्व नगरपालिका प्रत्याशी रह चुकीं उनकी पत्नी नेहा वर्मा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अंकुर वर्मा, नेहा वर्मा ने समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण की
अंकुर वर्मा ने पत्नी नेहा वर्मा के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी से आशीर्वाद लिया. कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग को साथ लेकर चलती है.
नेहा वर्मा ने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर बस्ती नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था. भाजपा प्रत्याशी रूपम मिश्रा को कड़ी टक्कर देते हुए उपविजेता बनी थीं.