मिट्टी में मिला अतीक का 'शेर बेटा' असद

By John Doe 2020

झांसी में पुलिस ने असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर किया

उमेश पाल हत्याकांड में  असद और गुलाम, वॉन्टेड थे.

असद अहमद पर आरोप था कि उसने उमेश पाल को गोलियों से भूना.

असद के मारे जाने के बाद उमेश पाल के परिजनों खुशी जताया.

असद के मारे जाने की खबर सुनकर अतीक, कोर्ट में ही गश खाकर गिर गया.

डिप्टी एसपी नवेंदु कमार की अगुवाई में हुआ ऑपरेशन

असद और गुलाम के पास से बरामद हथियार