Urfi Javed ने इस बार पहनी ऐसी ड्रेस की दंग रह गए सब, तस्वीरों में देखें इस बार उर्फी ने क्या किया कमाल
Urfi Javed New Dress:
Urfi Javed आए दिन अपने किसी ना किसी अतरंगी आउटफिट की वजह से चर्चा में रहती हैं.
Urfi Javed ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक और नए आउटफिट को पहने नजर आईं.
इस लुक को उन्होंने बांस की टोकरी से बनाया है. उर्फी ने इसके कैप्शन में लिखा ‘इसे बांस की टोकरी से बनाया है, मुझे लगता है कि ये अब मरने वाली कला है.
अभिनेत्री Urfi Javed ने लिखा मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि कैसे इन कारीगरों ने बांस की डोरियों का इस्तेमाल करके ऐसे अद्भुत बर्तन, कुर्सियां, मेज बनाईं. मेरा दिमाग सुन्न कर देता है.’
इस लुक के सामने आते ही लोगों ने Urfi Javed को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘उर्फी जी आपका टेलर कौन है?’
Urfi Javed के तस्वीरों की गैलरी देखने के लिए क्लिक करें फोटो पर
Urfi Javed Photo
अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘और कोई प्रोडक्ट रह गया है यूज करने के लिए’ तीसरे यूजर ने लिखा ‘हद कर दी है इस औरत ने.’
हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने उर्फी को इस क्रिएटिविटी के लिए उनकी तारीफ भी की है.
Urfi Javed Video
इससे पहले एयरपोर्ट से उर्फी का एक वीडियो सामने आया था वो टी-शर्ट और स्कर्ट पहने नजर आईं पर इस आम से आउटफिट को उर्फी ने छेद करके हटके बना दिया है.
Urfi Javed इस आउटफिट के साथ हाई हील्स पहने दिखाई दे रही हैं और उनका ये लुक फैंस को खूब भा रहा था.